Search

वेणुगोपाल ने सीएम हेमंत से की बात, कहा-गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत

Ranchi :   भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन से बात की. इस दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत और एकजुट है. वे राज्य के हर नागरिक की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और और राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. 


गठबंधन की एकता पहले से ज्यादा मजबूत

वेणुगोपाल ने कहा कि गठबंधन का मकसद साफ है और हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं. राइट-विंग ट्रोल नेटवर्क की अफवाहें और गलत बातें उनकी बढ़ती निराशा और राजनीतिक असुरक्षा की निशानी है. उन्होंने कहा कि वे ऐसी सस्ती ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते हैं और लोगों के भरोसे को कम नहीं कर सकते हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp