alt="" width="600" height="400" />
नवंबर के लास्ट या दिसंबर की शुरुआत से शो में आयेंगी नजर
शो से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने बालिका वधु में बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई लोगों से बात की. लेकिन इस रोल के लिए उन्हें शिवांगी जोशी सबसे परफेक्ट लगीं. `बालिका वधू 2` इस साल अगस्त में शुरू हुआ था. नवंबर के लास्ट या दिसंबर में शो में टाइम लीप आने वाला है. इसके बाद शिवांगी की एंट्री होगी.https://www.instagram.com/p/CWdmkd3hmLp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
मेकर्स और शिवांगी ने नहीं किया कंफर्म
बालिका वधु के मेकर्स और शिवांगी की तरफ से इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. लेकिन शिवांगी के फैंस को पूरी उम्मीद है कि वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को एक बार फिर से स्क्रीन पर देख पायेंगे. मगर इस बार शिवांगी का अंदाज जरा अलग होगा. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/tax-may-be-imposed-on-the-hefty-returns-from-cryptocurrencies-the-government-will-change-the-income-tax-act/">क्रिप्टोकरेंसीसे मिलने वाले मोटे रिटर्न पर लग सकता है टैक्स, इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव करेगी सरकार!
`ये रिश्ता क्या कहलाता है` में शिवांगी का सफर खत्म
आपको बता दें कि `ये रिश्ता क्या कहलाता है` से शिवांगी 2016 में जुड़ी थीं. उन्हें पॉप्युलैरिटी और स्टारडम नायरा बनकर मिला. कुछ हफ्ते पहले शो में जनरेशन लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने `ये रिश्ता क्या कहलाता है` को अलविदा कह दिया. इस शो के साथ उनका सफर कमाल का रहा. इस शो से उन्होंने खूब नाम कमाया और कार्तिक संग उनकी जोड़ी को घर-घर में पसंद किया गया. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/countrys-stock-decreased-for-the-second-consecutive-week-fca-and-sdr-also-declined/">लगातारदूसरे सप्ताह भी घटा देश का भंडार, एफसीए और एसडीआर में भी आयी गिरावट [wpse_comments_template]
Leave a Comment