Search

बहुत जल्द ‘ये रिश्ता’ की नायरा ‘बालिका वधु 2’ में आयेगी नजर, बड़ी आनंदी का निभायेगी किरदार

LagatarDesk :    फेमस टीवी सीरियल `ये रिश्ता क्या कहलाता है` की नायरा यानी शिवांगी जोशी के फैंस के लिए खुशखबरी है. शिवांगी जोशी बहुत जल्द एक नये टीवी शो में नजर आयेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा अब बालिका वधु सीरियल में काम करने वाली है. खबर है कि मेकर्स ने उन्हें आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया है. वहीं `बालिका वधू 2` में एक्टर रणदीप राय बड़े जग्या का रोल प्ले करेंगे.  शो में अभी छोटे जग्या का रोल वंश सायनी निभा रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/download-6-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

नवंबर के लास्ट या दिसंबर की शुरुआत से शो में आयेंगी नजर

शो से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो  मेकर्स ने बालिका वधु में बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई लोगों से बात की. लेकिन इस रोल के लिए उन्हें शिवांगी जोशी सबसे परफेक्ट लगीं.  `बालिका वधू 2` इस साल अगस्त में शुरू हुआ था. नवंबर के लास्ट या दिसंबर में शो में टाइम लीप आने वाला है. इसके बाद शिवांगी की एंट्री होगी.
https://www.instagram.com/p/CWdmkd3hmLp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CWdmkd3hmLp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मेकर्स और शिवांगी ने नहीं किया कंफर्म

बालिका वधु के मेकर्स और शिवांगी की तरफ से इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. लेकिन शिवांगी के फैंस को पूरी उम्मीद है कि वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को एक बार फिर से स्क्रीन पर देख पायेंगे. मगर इस बार शिवांगी का अंदाज जरा अलग होगा. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/tax-may-be-imposed-on-the-hefty-returns-from-cryptocurrencies-the-government-will-change-the-income-tax-act/">क्रिप्टोकरेंसी

से मिलने वाले मोटे रिटर्न पर लग सकता है टैक्स, इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव करेगी सरकार!

`ये रिश्ता क्या कहलाता है` में शिवांगी का सफर खत्म

आपको बता दें कि `ये रिश्ता क्या कहलाता है`  से शिवांगी 2016 में जुड़ी थीं. उन्हें पॉप्युलैरिटी और स्टारडम नायरा बनकर मिला. कुछ हफ्ते पहले शो में जनरेशन लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने `ये रिश्ता क्या कहलाता है` को अलविदा कह दिया. इस शो के साथ उनका सफर कमाल का रहा. इस शो से उन्होंने खूब नाम कमाया और कार्तिक संग उनकी जोड़ी को घर-घर में पसंद किया गया. इसे भी पढ़े :  लगातार">https://lagatar.in/countrys-stock-decreased-for-the-second-consecutive-week-fca-and-sdr-also-declined/">लगातार

दूसरे सप्ताह भी घटा देश का भंडार, एफसीए और एसडीआर में भी आयी गिरावट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp