Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कंट्रोल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक रांची विश्वविद्यालय के आइएमएस सभागार में संपन्न हुई, जिसमें खेल बजट आगामी खेल आयोजनों और ट्रायल कैलेंडर पर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक की शुरुआत में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु ने सत्र 2022-25 के दौरान रांची विश्वविद्यालय के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस दौरान विश्वविद्यालय की खेल और कला संस्कृति में मिली महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.
कुलपति प्रो डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड की धरती खेल और संस्कृति की धरती है. यहां के लोग खेल के प्रति जुनून रखते हैं और झारखंड ने क्रिकेटर धोनी और फुटबॉल खिलाड़ी सिल्वानुस डुंगडूंग जैसे महान खिलाड़ियों को जन्म दिया है. इसके अलावा झारखंड की मिट्टी में संगीत और कला की गहरी परंपरा भी विद्यमान है. सफलता केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि फिजिकली फिट रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.कुलपति ने रांची विश्वविद्यालय में एंटी-ड्रग सेल बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों प्राचार्यों तथा कर्मचारियों से इन दिशा-निर्देशों पर तेजी से काम करने की बात कही.
खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए
- प्रत्येक कैंपस में एंटी-ड्रग सेल का गठन
- खेलों में बजट और प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाना
- खेल सलाहकारों की टीम में प्राचार्यों और प्रशिक्षकों को शामिल करना
- खेलों पर ध्यान केंद्रित करने वाले कॉलेजों को प्रोत्साहित करना
- इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाना और नये क्लबों की शुरुआत करना
- इनोवेशन और स्टार्ट अप क्लब डेवलप करें
- युवाओं को खेल की ओर उन्मुख करें खेल के जुनून को बढ़ायें
- साइंस एग्जीबिशन आयोजित करायें
खेल आयोजनों की योजना
बैठक में रांची विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न खेलों के ट्रायल और उनके आयोजनों की जानकारी दी.
जिन खेलों और स्थानों पर ट्रायल आयोजित होंगे उनकी सूची निम्नलिखित है
- हॉकी - बिरसा कॉलेज, खूंटी
- फुटबॉल - बेड़ो कॉलेज, गुमला
- क्रिकेट - केओ कॉलेज गुमला में
- बास्केटबॉल - जेवियर कॉलेज, रांची
- बैडमिंटन - निर्मला कॉलेज, रांची
- योगा - पीजी आरयू
- स्विमिंग - खेलगांव, रांची
- ताइक्वांडो – आरएलएसवाई
- वूडबॉल - जेएन कॉलेज
- शूटिंग - बिरसा कॉलेज, खूंटी
- टीटी , कराटे - डोरंडा कॉलेज
- पावर लिफ्टिंग/ कुश्ती - मारवाड़ी कॉलेज
- वुशू मेन वीमेन - सिल्ली कॉलेज, सिल्ली
अन्य चर्चाएं और निर्देश
बैठक में कुलपति के साथ कल्चरल कमेटी के सदस्य डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहु, प्रोक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डीआरवन डॉ प्रीतम कुमार, एफओ डॉ दिलीप कुमार और कई कॉलेजों के प्राचार्य, हेड और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में विश्वविद्यालय ने आने वाले समय में खेल और संस्कृति के विकास के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment