Search

विद्या भारती की साधारण सभा 25 से रांची में, देशभर के 360 प्रतिनिधि भाग लेंगे

Ranchi : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा रांची में 25, 26 और 27 मार्च को आयोजित की गयी है. इस बैठक में देशभर के 360 प्रतिनिधि भाग लेंगे. ये सभा रांची के आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, कुदलुम में होगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी, जबकि संस्थान के अध्यक्ष डी रामकृष्ण राव इसकी अध्य़क्षता करेंगे.

24 केंद्रीय विषयों पर भी विचार विमर्श होगा

इस साधारण सभा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में कार्य के विस्तार और गुणवत्ता विकास पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही विद्या भारती के चार आयाम विद्वत परिषद्, शोध, संस्कृति बोध और पूर्व छात्र परिषद् सहित 24 केंद्रीय विषयों पर भी विचार विमर्श होगा. इस साधारण सभा में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् और आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

देश का सबसे बड़ा अशासकीय संस्थान

विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला देश का सबसे बड़ा अशासकीय संस्थान है. देश भर में इसके 12,830 औपचारिक विद्यालय चल रहे हैं. इन विद्यलयों में 29 लाख छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/vip-president-mukesh-sahnis-party-broke-in-bihar-all-three-mlas-supported-bjp/">बिहार

में टूट गयी VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी की पार्टी, तीनों विधायकों ने दिया BJP को समर्थन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp