Ranchi: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के आरोपी निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से एसीबी ने बुधवार को भी पूछताछ की. लेकिन उन्होंने एजेंसी के ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दिया. हजारीबाग जेल से रिमांड पर रांची लाकर एसीबी विनय सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है.
एसीबी की पूछताछ शनिवार से शुरू हुई है और यह पूछताछ एक सप्ताह तक चलेगी. विनय सिंह निलंबित आईएएस अधिकारी और शराब घोटाला एवं जमीन घोटाले में गिरफ्तार आरोपित विनय कुमार चौबे के सबसे करीबी हैं. उन पर निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के काले धन का निवेश करने और मनी लॉन्ड्रिंग में सहयोग करने जैसे गंभीर आरोप हैं.
लेकिन विनय सिंह के द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं करने से एजेंसी को काफी परेशानी हो सकती है. क्योंकि करोड़ों रुपये के लेनदेन और इन्वेस्टमेंट जैसे सवालों पर भी विनय सिंह चुप हैं और कैश ट्रांजेक्शन के सवालों पर भी उन्होंने अब तक अपनी जबान नहीं खोली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment