alt="" width="1280" height="719" /> आहार पॉर्टल पर जारी किया गया कोरवा परिवारों का नाम[/caption] भोजन का अधिकार अभियान के अशर्फी नंद प्रसाद ने कहा कि आदिम जनजातियों का पीएच राशन कार्ड बनाया जाना सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का सीधा उल्लंघन है. आदिम जनजाति का अंत्योदय योजना के तहत कार्ड बनाया जाना चाहिए. वहीं कोरवा परिवारों का राशन कार्ड डिलीट करने वाले दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस शीर्षक से छपी थी खबर- 33">https://lagatar.in/33-korwathe-ration-card-was-deleted-by-telling-the-primitive-tribe-families-to-be-dead-ration-not-received-for-15-months/">33
कोरवा आदिम जनजाति परिवारों को मृत बताकर राशन कार्ड कर दिया डिलीट, 15 महीने से नहीं मिला राशन कोरवा परिवारों का पीएच राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर गढ़वा जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजेंद्र कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. उनका पक्ष आने के बाद उसे भी लगातार न्यूज प्रकाशित करेगा. [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/pravin.pdf"
attachment_id="236492" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
बड़ा सवाल कौन करेगा नुकसान की भरपाई
टेहरी पंचायत के हेसातु और कोरवाडीह गांव के 33 आदिम जनजाति कोरवा परिवारों को मृत बताकर पिछले साल नवंबर 2020 से जनवरी 2022 तक यानी कुल 15 महीने का कुल राशन 17,325 किलोग्राम का घोटाला किया गया. इनमें चीनी 495 किलोग्राम, नमक 495 किलोग्राम और 495 लीटर किरासन तेल नहीं दिया गया. इसकी भरपाई कौन करेगा यह बड़ा सवाल है. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने अनन-फनन में पीएच राशन कार्ड बना दिया. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-216-feet-high-statue-of-equality-to-the-nation/">पीएममोदी ने देश को समर्पित किया 216 फीट ऊंचा Statue Of Equality

Leave a Comment