Search

मोदी के दौरे के बाद बंग्लादेश में फैली हिंसा, मंदिरों पर हमला, 12 की मौत

Lagatar Desk मोदी के बंग्लादेश दौरे के बाद वहां हिंसा फैल गई है. मोदी के दौरे का विरोध करने वाले समूह ने मंदिरों पर हमला किया गया. हिंसा में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं.  मोदी के स्वदेश लौटने के बाद 28 मार्च को नारायणगंज में दिन पर हिंसा होती रही. इस्लामिक समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने जम कर हिंसा की. पुलिस के साथ झड़प में चार लोगों की मौत के बाद हिंसा में बढ़ोतरी हुई. जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गये.  उल्लेखनीय है कि बंग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने और शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशताब्दी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंग्लादेश दो दिवसीय दौरा हुआ. कोरोना महामारी शुरु होने के बाद मोदी का यह पहला विदेश दौरा था.  हिफाजत-ए-इस्लाम समूह ने मोदी के दौरे का विरोध किया था.  https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-elections-are-going-on-here-and-modi-has-gone-to-bangladesh-seeking-votes-from-a-section/43035/

https://lagatar.in/why-the-same-opposition-to-modis-opposition-and-modis-support/42455/

https://lagatar.in/cooperation-in-talk-opposition-and-its-government-on-target/42091/

  https://lagatar.in/a-horrific-road-accident-in-nalanda-8-people-dead/43317/

https://lagatar.in/read-in-the-morning-12-news-together/43344/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp