Patna : बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुई हिंसा थमा नहीं रही है. सासाराम में आज सुबह-सुबह फिर बमबाजी हुई है. जानकारी के मुताबिक, मोची टोला इलाके के छेदीलाल गली में एक मकान के ऊपर सुबह 4 बजे बम फेंका गया. हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है..पुलिस के अधिकारी बम फेंकने वाले की पहचान में जुटे हैं. जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं बिहार के नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी. (पढ़ें, घोषणा पर घोषणा : मगर डैम-जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट नहीं लगे)
बिहार: रोहता के ससासाराम में एक फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई।
स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, “हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है।” pic.twitter.com/bVPd60aJny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
अब तक हिंसा में शामिल 109 लोग गिरफ्तार
कल भी सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था. इसमें कई लोग घायल हुए थे. वहीं बिहारशरीफ में शनिवार रात दो गुट भिड़ गये थे. इस दौरान 12 राउंड फायरिंग भी हुई थी. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. इसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. अबतक हिंसा में शामिल 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीजीपी आर. एस. भट्टी के अनुसार, सासाराम में बम ब्लास्ट होने पर जो शख्स जख्मी हुआ था, वह बम बना रहा था. उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : पेयजलापूर्ति योजना का काम अधूरा छोड़ा, फिर भी कर दिया भुगतान
पीड़ित परिवार को पांच लाख का मुआवजा देंगे सीएम
हिंसा के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. सीएम नीतीश ने कहा कि पूरी मुस्तैदी बनाये रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाये रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाये. सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार वालों को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार जिला प्रशासन ने सरेंडर किया 17 करोड़ रुपये