Search

ICC की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर-1 बल्लेबाज, सचिन व संगकारा की बराबरी की

Lagatar Desk: भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी वनडे बैटर रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर-1 पोजिशन हासिल किया है. वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए थे. जिसके बाद कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. अब उनकी रैंटिंग 785 हो गई है. कोहली ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने साल 2021 में नंबर एक की रैंकिंग खो दी थी.

 

बता दें, पहले से न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल नंबर एक पर काबिज थे. लेकिन मामूली अंतर से कोहली ने मिचेल को पछाड़ दिया. मिचेल की रेटिंग 784 है जबिक कोहली की रेटिंग 785 है. इस तरह मिचेल दूसरे स्थान पर खिसक गए है. वहीं भारत के रोहित शर्मा 775 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. 

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 624 पारियों में बल्लेबाजी कर हासिल किया है. इस तरह वह  सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. 

 

ICC वनडे बॉलर्स रैंकिंग
आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज राशिद खान 710 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर हैं. वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 670 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि भारत के कुलदीप यादव 649 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.


ICC वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग
आईसीसी मेंस वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई नंबर एक पर हैं, जिनकी रेटिंग 334 है. वहीं, टॉप-10 में भारत की ओर से अक्षर पटेल शामिल हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp