Search

विश्रामपुर: पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया, पंसस ने दूर करने की कही बात

Bishrampur (Palamu): विश्रामपुर प्रखंड के तोलरा पंचायत के पंचायत सदस्य रासबिहारी तिवारी ने पंचायत की स्थिति से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि तोलरा पंचायत में अपेक्षित विकास कार्य नहीं हो पाया है. पंचायत क्षेत्र के तोलरा सहित संखा और कुंडी गांव में सड़क, नाली और पेयजल की समस्या आज भी पूर्व की भांति बनी हुई है. पंचायत क्षेत्र का संपूर्ण विकास व लोगों की समस्याएं दूर करने को लेकर कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए पंचायत क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/intellectuals-of-ranchi-said-the-decision-to-impose-section-144-in-morhabadi-is-absurd/">रांची

के बुद्धिजीवियों ने कहा- बेतुका है मोरहाबादी में धारा 144 लगाने का फैसला      

वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं

पंसस सह भावी मुखिया प्रत्याशी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि वर्तमान में वे पंचायत समिति सदस्य के रूप में हैं. पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. लेकिन संसाधन के अभाव में वह लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके. बताया कि समिति के रूप में उनके पास वित्तीय अधिकार या कार्य को निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी. कहा की गांव के समग्र विकास का सपना लिए मुखिया के रूप में चुनाव के मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. अगर क्षेत्र के लोगों का समर्थन व सहयोग मिला तो पंचायत की पहचान जिले में स्थापित होगी. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-bjym-meeting-regarding-micro-donation-campaign-said-will-complete-it-on-priority-basis/">पलामू

: माइक्रो डोनेशन अभियान को लेकर भाजयुमो की बैठक, कहा- इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp