Search

विश्रामपुर: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, रुपए और मोबाइल बरामद

Bishrampur: रेहला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 2650 रुपया व दो मोबाइल बरामद किया. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि शनिवार को रेहला बैंक के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति को काफी देर से घूमते रहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस बल को बैंक के आसपास तैनात किया गया. संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये हरि चौधरी से जब थाने लाकर पूछताछ की गयी तो उसने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसे भी पढ़ें-  इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायल

से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज       
हरि चौधरी की निशानदेही पर पांकी थाना के सगालिम गांव निवासी रंजन प्रसाद उर्फ नान्हू लाल को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से चोरी का 2650 रुपये व दो मोबाइल बरामद किये गये. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी रेहला बैंक के पास छिनतई, पाकेटमारी व बाइक का डिक्की तोड़ कर पैसा चुराते थे. इनके कई साथी भी चोरी की घटना में साथ देते थे. जो बिहार के नबीनगर व डिहरी के रहने वाले हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही चोरों का पूरा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होगा. छापेमारी में थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अलावा एसआई अलखनाथ चौबे, एएसआई रामचंद्र चौधरी और महेंद्र चौधरी सहित कई पुलिस बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp