IAS पूजा के पति अभिषेक झा समेत 4 के खिलाफ ED कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी हो सकता है समन
सरना धर्म कोड का भी फायदा सीधे-सीधे झामुमो को
प्रदेश की राजनीति में चर्चा तो पहले से ही है, कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पारित सरना धर्म कोड का भी फायदा सीधे-सीधे झामुमो को ही मिलेगा. भले ही कांग्रेसी नेता यह कहते फिरें, कि गठबंधन सरकार में हमने सरना धर्म कोड पारित किया, पर जिस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरना धर्म कोड पारित हुआ है, उसका क्रेडिट तो झामुमो ही ले जा रही है.कल्याणकारी योजनाओं का फायदा झामुमो को
इससे पहले गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन द्वारा जिन-जिन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है, इसका फायदा भी झामुमो को मिलने की चर्चा है. गिरिडीह चिंतन शिविर में कांग्रेसी विधायकों ने स्पष्ट कहा था कि सभी सरकारी योजनाओं का क्रेडिट झामुमो को मिल रहा है. इसमें सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम तो सबसे प्रमुख है.बयानों से भी साफ, आदिवासी वोटरों पर पल्ला किसका भारी
झामुमो और कांग्रेस विधायकों द्वारा द्रौपदी मुर्मू को क्रमशः समर्थन देने और नहीं देने पर रखे पक्ष से साफ हो गया कि भविष्य में आदिवासी वोटरों पर पल्ला किसका भारी होगा. मतदान बाद झामुमो के सभी विधायकों ने एक ही बयान पर जोर दिया कि झामुमो जनजातीय समाज की अस्मिता और उत्थान की बात करती है. ऐसे में जब एक जनजातीय महिला देश के सर्वोच्च पद पर बैठने जा रही है, तो भला झामुमो पीछे कैसे रह सकता है. दूसरी तरफ कांग्रेस के अधिकांश विधायकों के पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि आखिर उन्होंने एक जनजातीय महिला के पक्ष में वोट क्यों नहीं किया. कांग्रेसी नेता केवल यह तर्क देते दिखे कि भाजपा ने हमेशा आदिवासी वोटरों का फायदा ही उठाया है. यह तर्क भले ही कांग्रेस के हिसाब से सही हो, पर इससे पार्टी को तो फायदा नहीं होने वाला. हां, झामुमो को फायदा होगा ही, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/700-naxalites-arrested-11-killed-301-weapons-recovered-in-jharkhand/">झारखंडपुलिस ने 700 नक्सली किए गिरफ्तार, 11 मार गिराए, 301 हथियार किए बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment