Search

'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान झारखंड में सफल, 25 लाख हस्ताक्षर फॉर्म प्राप्त हुए

Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाया गया 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान आज अपने अंतिम चरण में ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ. 

Uploaded Image

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों से निर्धारित लक्ष्य 25 लाख के लगभग हस्ताक्षर फॉर्म प्राप्त हुए, कल कुछ बाकी जिलों से हस्ताक्षर फॉर्म प्राप्त किये जाएंगे. 

 

यह अभियान एक सशक्त जन आंदोलन बन गयाः केशव महतो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने इस जनसहभागिता के लिए सभी कांग्रेसजनों, पदाधिकारियों, संगठन के प्रकोष्ठों और समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा का प्रतीक है.

 

झारखंड के कांग्रेसजनों ने जिस एकजुटता और समर्पण की मिसाल पेश की है, उसने जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. यह हमारी सामूहिक चेतना का प्रमाण है कि लोकतंत्र पर कोई भी आंच नहीं आने देंगे.

 

राहुल गांधी के खुलासे से उजागर हुआ सुनियोजित वोट चोरी का षड्यंत्र

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के हालिया खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश के चुनावों में संगठित रूप से दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.

 

यह सुनियोजित 'वोट चोरी' लोकतंत्र के मूल स्वरूप और समानता की भावना पर सीधा प्रहार है. इस गिरोह का निशाना स्पष्ट रूप से वही वर्ग हैं जिनकी आवाज सदियों से सत्ता के खिलाफ उठती रही है.
 

झारखंड में गांव-गांव, पंचायत-पंचायत तक चला अभियान

'वोट चोरी के खिलाफ जनजागरण' के तहत झारखंड में 15 सितंबर से 25 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक जिले और पंचायत स्तर पर अभियान चलाया गया.

 

इस दौरान जनता को बताया गया कि किस प्रकार चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है और किसके इशारे पर मतदाता सूचियों में हेराफेरी की जा रही है.

 

कमलेश ने कहा कि भारत का लोकतंत्र वोट की शक्ति पर टिका है, और आज यही नींव खतरे में है. दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों को चुन-चुनकर मताधिकार से वंचित किया जा रहा है. वोट चोरी आम जनता की आवाज और अधिकार की चोरी है.

 

भाजपा की बेचैनी और चुनाव आयोग की चुप्पी सवालों के घेरे में

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले महादेवपुरा और अब कर्नाटक के आलंद में हुए खुलासों से देश की जनता निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को लेकर सशंकित है. मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में 'वोट चोरी' हो रही है, और जब कांग्रेस जवाब मांगती है तो भाजपा नेता छटपटाहट में बचकाने बयान देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश करते हैं.

 

झारखंड में संगठन की सामूहिक सफलता

फार्म जमा करने में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक बंधु तिर्की, निशात आलम, भूषण बाड़ा, जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, चंदेश्वर गोप, बरकत खान, यहिया सिद्दीकी, श्रीमती दीपिका बेसरा, सोमनाथ मुंडा, प्रकाश रजक, कामेश्वर यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह और प्रिंस सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फॉर्म जमा कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई.

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ हस्ताक्षर अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का जनसंग्राम है. झारखंड ने दिखा दिया कि जनता की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है और कोई भी ‘वोट चोर’ जनता की आवाज को दबा नहीं सकता.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp