Search

वोटर अधिकार यात्रा, राहुल गांधी युवाओं से मिले, अपील की, वोट चोरी करने वाली नहीं, अपनी सरकार चुनिए जो सचमुच आपकी हो

Patna : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज गुरुवार को बिहारी युवाओं से मुलाकात की. यह जानकारी खुद राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर दी.  राहुल गांधी बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आज फिर बिहार के औरंगाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, आज मैं यहां युवाओं से मिला. उनकी समस्याओं पर चर्चा की.

 

 

 

 

कांग्रेस सांसद ने लिखा कि  बिहार की जनता सरकार की अनदेखी और अन्याय का शिकार है.  बेरोजगारी युवाओं का भविष्य तबाह कर रही है.  राहुल गांधी ने लिखा कि पेपरलीक से छात्रों का करियर तबाह हो रहा है . महंगाई आसमान छू रही है, जनता परेशान है .

 

राहुल मे लिखा रि प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.  इतना सब हो रहा है, लेकिन भाजपा-जदयू  सरकार को आपकी कोई परवाह नहीं है. इस सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ वोट चोरी करने पर लगा है. इसलिए आप सभी से अपील है. अपनी सरकार चुनिए जो सचमुच आपकी है, जो आपकी ज़िम्मेदारी उठाए और आपके प्रति जवाबदेह हो. 

 


राहुल गांधी ने एक अन्य पोस्ट में  वोटरों को संबोधित करते हुए लिखा, भारत के प्रिय मतदाताओं, मैं आप सभी से एक सीधा सवाल पूछना चाहता हूं, जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है? नहीं ना! उन्हें आपके वोट की ज़रूरत ही नहीं, इसलिए आपकी समस्याओं की परवाह भी नहीं.

 

आज की स्थिति आपके सामने है रिकॉर्डतोड़ बेरोज़गारी के कारण युवाओं के भविष्य बर्बाद हो रहे हैं. सरकार पूंजीपतियों के खजाने भरती रही!  NEET, SSC, Paper leak जैसे घोटालों ने लाखों छात्रों के करियर तबाह कर दिये. सरकार ने मुंह ही फेर लिया है.

 

 राहुल गांधी ने लिखा कि महंगाई आसमान छू रही है, जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. मगर, सरकार टैक्स बढ़ाती जा रही है.रेल हादसों और सड़कों, पुलों जैसे बुनियादी ढांचों के टूटने में सैकड़ों निर्दोष लोगों की असमय मृत्यु हुई. मगर सरकार ने जवाबदेही तक नहीं तय की. पहलगाम से लेकर मणिपुर तक आतंक और हिंसा की घटनाएं हुईं, सैकड़ों लोग मरे.सरकार ने ज़िम्मेदारी तक नहीं ली.  

 

नोटबंदी, कोरोना और किसान आंदोलन में लाखों लोगों की जान गयी. प्रधानमंत्री ने सहायता तो दूर, संवेदना तक नहीं दिखाई! क्यों? क्योंकि यह सरकार आपकी चुनी नहीं, वोट चोरी से बनी है. आप जियें, मरें, तड़पते रहें,  इन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता. इन्हें भरोसा है कि जनता वोट दे या न दे, वो चोरी से फिर सत्ता में आ ही जायेंगे.

 

 

लिखा कि साफ-सुथरी वोटर लिस्ट स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की बुनियाद है. अपने मताधिकार को यूं जाने मत दीजिए.  क्योंकि आपके सारे अधिकार इसी बुनियाद पर टिके हैं. अपनी सरकार चुनिए जो सचमुच आपकी हो, आपकी ज़िम्मेदारी उठाये और आपके प्रति जवाबदेह हो. भारत माता और देश के संविधान की रक्षा अपने वोट से कीजिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp