के मुकाबले रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 80 के पार, 8 साल में 25 फीसदी फिसला इसे भी पढ़ें - एम्स">https://lagatar.in/jharkhand-jdu-state-president-cum-rajya-sabha-mp-khiru-mahto-met-vashisht-narayan-singh-admitted-in-aiims/">एम्स
में भर्ती वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो
वकील के माध्यम से बेल पिटीशन दायर किया गया
बता दें कि पूजा सिंघल ने अपने अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से बेल पिटीशन फाइल किया है. उन्होंने अपनी जमानत अर्जी में कई बातों का उल्लेख किया है. वकील ने बताया कि समय-समय पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी करवाई जा रही है. ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में उनकी पेशी हो रही है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-cms-mla-representative-pankaj-mishra-reaches-ed-office-will-be-questioned/">BREAKING: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पहुंचे ईडी ऑफिस, होगी पूछताछ
5 मई को छापेमारी कर 19.31 करोड़ नकद बरामद किया था
बता दें कि ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इसे भी पढ़ें - हिंदुओं">https://lagatar.in/on-the-demand-of-minority-status-for-hindus-the-sc-said-it-should-be-determined-state-wise-told-the-petitioner-set-a-concrete-example/">हिंदुओंको अल्पसंख्यक दर्जे की मांग पर SC ने कहा, यह राज्यवार निर्धारित हो, याचिकाकर्ता से कहा, ठोस उदाहरण पेश करें [wpse_comments_template]

Leave a Comment