में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने मुझे अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया, इशारा किधर!)
अट्रैक्टिव लुक के लिए ट्राई करें ब्लैक स्मोकी आई
alt="" width="600" height="400" /> ब्लैक स्मोकी आई काफी अट्रैक्टिव लगता है. यह हमेशा ट्रेंड में रहता है. सिंपल और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप स्मोकी आई मेकअप कर सकते हैं. इससे आपका लुक काफी क्लासी लगेगा.
फेस्टिवल में मोनोटोन स्मोकी लुक करें कैरी
alt="" width="600" height="400" /> करवाचौथ हो या कोई और फेस्टिवल आप मोनोटोन स्मोकी लुक को कैरी कर सकती है. आप आंखों को परफेक्ट लुक देने के लिए ग्रीन शेड्स के आईशैडो को चुन सकती हैं. आप कैटरीना कैफ के आई लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
दीपिका की तरह ट्राई कर सकते हैं ब्राउन स्मोकी आई
alt="" width="600" height="400" /> फेस्टिव सीजन में ब्राउन स्मोकी आई मेकअप बेस्ट है. दीपिका पादुकोण भी इस आई मेकअप को करती हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस इस मेकअप लुक में कितनी खूबसूरत लग रही हैं. आप ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ इस आई मेकअप को ट्राई कर सकती हैं. यह आई मेकअप वेडिंग फंक्शन के लिए भी परफेक्ट है.
ब्लू स्मोकी आई शुरू से ट्रेंड में
alt="" width="600" height="400" /> शादी हो या फिर घर में छोटा सा फंक्शन ब्लू स्मोकी आई लुक काफी ट्रेंड में है. इस आई मेकअप से आपकी खूबसूरती और निखार कर आयेगी. आप करवाचौथ में ब्लू ड्रेस के साथ ब्लू आईलाइनर और ब्लू आईशैडो लगा सकती हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/high-courts-suo-motu-cognizance-of-demolition-case-in-latehar-court-said-intelligence-failure-cs-and-dgp-appeared/">लातेहार
कोर्ट में तोड़फोड़ मामले पर हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, कहा – इंटेलीजेंस फेलियर, CS और DGP हुए हाजिर [wpse_comments_template]

Leave a Comment