Search

दरभंगा AIIMS को लेकर मनसुख मंडाविया और तेजस्वी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर वार-पलटवार जारी

Bihar :   दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये बयान के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ट्विटर पर एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. जंग की शुरुआत तेजस्वी यादव ने की. उन्होंने ट्विटर पर एक पुराना लेटर शेयर करते हुए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया. तेजस्वी ने लिखा कि आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति यह है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है. साथ ही मिट्टी भराई के लिए 250 करोड़ से अधिक आवंटित किया. लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है, लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला. तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जून माह में हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से दूरभाष पर वार्ता कर, इसकी स्वीकृति देकर निर्माण कराने का आग्रह किया और आशान्वित होकर चिट्ठी भी लिखा, लेकिन आजतक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-famous-lyricist-dabboo-mahali-commits-suicide-by-consuming-poison/">झारखंड

के चर्चित गीतकार डब्बू महली ने जहर खाकर आत्महत्या की)

मंडाविया ने तेजस्वी को करार जवाब दिया

तेजस्वी के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी करार जवाब दिया. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी नीयत साफ है. एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी. 26 मई 2023 को भारत सरकार ने बिहार सरकार को लेटर भेजा था. जिसमें लिखा था कि एम्स निर्माण के लिए उपलब्ध करवायी गयी दूसरी जमीन उपयुक्त नहीं है.आप ही बताओ जमीन को क्यूं बदला गया, किसके हित में बदला गया? मंडाविया ने आगे लिखा कि बिहार की विधानसभा में आपके ही विधायक ने एम्स के लिए दी गयी अनुपयुक्त जमीन के लिए क्या कहा था? राजनीति से बाहर आइए और एम्स बनाने के लिये तत्काल उचित जगह दीजिए! हम बिहार में एम्स बनाने के लिए तैयार हैं. इसे भी पढ़ें : शिवराज">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-kamal-nath-said-shivraj-singh-chouhans-government-is-50-percent-commission-government-fir/">शिवराज

सिंह चौहान की सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार कहा, तो प्रियंका गांधी, कमलनाथ पर FIR

सरकार नकारात्मक राजनीति नहीं, बल्कि जनहित कार्यों को प्राथमिकता देती है 

मनसुख मंडाविया के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. लिखा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी, यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं, वहां एम्स खोल दिया गया है? जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे हैं उस वक्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक बिहार में BJP के ही स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. शायद आप उनकी असफलता को इंगित कर रहे हैं. बिहार सरकार ने शोभन बायपास जैसी बेहतर लोकेशन पर निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केंद्र को हस्तांतरित की है, जिसमें मिट्टी भराई का 300 करोड़ अतिरिक्त व्यय भी राज्य सरकार वहन कर रही है. हम सकारात्मक एवं विकासोन्मुख राजनीति करते हैं इसलिए हमने सबसे उपयुक्त स्थल चयन किया है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से केंद्र की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली. तेजस्वी ने आगे लिखा कि आपको अवगत कराना चाहेंगे कि दरभंगा में ही 1946 से स्थापित बिहार के प्रतिष्ठित दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बिहार सरकार (569+ 2546) कुल 3115 करोड़ के अपने खर्च से (400+2100) 2500 बेड का सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आधुनिक भवन एवं आवासीय परिसर का निर्माण करवा रही है. क्योंकि हम नकारात्मक राजनीति नहीं बल्कि जनहित में गतिशील विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं. धन्यवाद. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/criminals-unbridled-in-begusarai-deputy-chief-fired-with-bullets-death/">बेगूसराय

में अपराधी बेलगाम, उप मुखिया को गोलियों से भूना, मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp