Ranchi : राज्य के पूर्व और वतर्मान हेल्थ मिनिस्टर आपस में इस कदर उलझ गए हैं कि शब्दों की मर्यादा भी तार-तार हो रही हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर वर्तमान हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान अंसारी को भोजपुरी भाषा में ललकारते नजर आ रहे हैं.
वहीं डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा हैं कि शरण दिए हुए हैं तो तमीज से रहो, तमीज से बोलो. इन दोनों के ट्वीटर वार के मजे राज्य की जनता भी ले रही है. सोशल मीडिया में ट्वीटर वॉर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानिए डॉ इरफान अंसारी ने भानू प्रताप शाही को क्या कहा
• अंग्रेजों को भगाए हैं इसको भी खदेड़ेंगे.
• इसके बाप का औकात है.
• ये विदेशी लोग हैं.
• झारखंड में हमलोग शरण दिए हुए हैं.
• शरण दिए हुए हैं तो तमीज से रहो, तमीज से बोलो.
• इरफान अंसारी को नहीं जानता बहुच डेप्थ है.
• झारखंड हमारा है, तुम इरफान अंसारी को बोल दोगे.
• मीडिया में दारू पीकर बोलता है.
• रात दस बजे इरफान जी, इरफान जी करता है.
भानू प्रताप शाही ने डॉ इरफान अंसारी को क्या कहा
• इरफान जी, मीडिया में आकर हमरा बाप-दादा के बदनाम कर रह.
• पहले हमरा से फरिया ल, बाप दादा पर बाद में जइह.
• तोहर कितना डेप्थ है, बहुत बढ़िया से जानिले.
• तोहर कितना डेप्थ बा केकरो से छूपल नइखे.
• हम झारखंड के ही या कहां के ही, कबो हमर घर आब.
• जहिया तू गुली डंडा खेलत रह, हम मंत्री बनल रही.
• तोहार परिवार जहिया आयल होई बिहार या झारखंड में, ओ से एक हजार साल पहले हमार परिवार यहां आयल रही. रेकर्ड बा.
• बार-बार कहल जे भानू जी दारू पीके बोल लन. पर भानू दारू-वारू ना पीयल.
• हम उप चुनाव में मधुपुर गइल रही. चार पांच लोग मिलनन. कहे लगलन सांझ में फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी दोनों बैठ के पीयलन.
• अल-बल मत बोल. मंत्री बाड़े तो यह मत समझ कि कोई तोरा से डेरा जाई.
• तोरा से हिसाब-किताब करे ले हमेशा तैयार ही.
• कहां आवे के बा और कब आवे के बा, बतइह, हम आ जाइब. अकेले तोरा लेल काफी ही.
Leave a Comment