Dhanbad : धनबाद महानगर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय में बैठक की गई. भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान मंडल से लेकर जिला स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें साफ-सफाई, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, खेलकूद प्रतियोगिताएं और सामाजिक सेवा कार्यक्रम प्रमुख होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है. उनके जन्म दिवस को सेवा कार्यों के जरिए मनाना ही भाजपा का लक्ष्य है.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के साथ-साथ सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जो 17 सितंबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. यह अभियान न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि आम जनता को भी समाजसेवा और खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने का अवसर देगा. पार्टी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा और सहयोग का संदेश पहुंचाना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment