Dhanbad : धनबाद शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. अब जिले में नो हेलमेट–नो पेट्रोल नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके तहत पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट के आए बाइक चालकों को किसी भी परिस्थिति में पेट्रोल नहीं दें. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मुद्दे पर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक हुई है. जल्द ही उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम ने भी यह योजना शुरू की थी. लेकिन तकनीकी कारणों से इसे पूरी तरह सफल नहीं बनाया जा सका. इस बार प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है. प्रशासन का मानना है कि इस कदम से लोगों को हेलमेट पहनने की आदत पड़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment