Search

करम पर्व झांकी :  खेती-बाड़ी से जुड़े औजारों ने दिखाया आदिवासी जीवन

Ranchi : करमटोली के छोटानागपुर ब्लू क्लब ने इस बार करम पर्व के अवसर पर एक बेहद आकर्षक झांकी प्रस्तुत की है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।इस झांकी को करमटोली चौक स्थित गोलचक्कर के सामने यह झांकी बनाया गया है.


करमा पर्व के मौके पर सुकरा उरांव, अनिल लकड़ा, मुकेश खलखो और सुनिल लकड़ा द्वारा बनाया गया आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई. इस झांकी में आदिवासी जीवन, उनकी परंपराओं और प्रकृति से जुड़ी संस्कृति को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है.झांकी का मुख्य आकर्षण खेती-बारी से जुड़े पारंपरिक औजार को प्रदर्शित किया गया है.

 

इसमें ढेकी, ओखली, हल-जुआट, खुरपी, हसुवा, पईला, मोरा, तुंबा, टांगी और बइसला जैसे उपकरण दिखाए गए, जो आज भी गांव मे रहने वालेलोग खेती बाडी करने में उपयोग में लाते है.कुटिया के अंदर बने घर का दृश्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें पति-पत्नी के जीवन को दर्शाया गया है.इसमे महिलाए लाल पाड़ साड़ी पहने हुए घर के बाहर में सूप पकडे हुए दिखाया गया है वही पुरूष घर के बाहर खड़े हुए प्रस्तुत किया है.

पारंपरिक साधनों से रूबरू करा रहा  है झांकी

इस झआंकी में मिट्टी के घड़े में खाना बनाने की प्रक्रिया को दिखाया गया है. आधुनिक बर्तनों के बिना भी किस तरह मिट्टी के बर्तन में स्वादिष्ट भोजन तैयार होता है, इसका जीवंत चित्रण किया गया.मनोरंजन के तौर पर भी झांकी में हुक्का-चीलम, डिबरी, मिट्टी का तवा और ढक्कन जैसी वस्तुएं प्रदर्शित की गईं. इन दृश्यों ने दर्शकों को पुरानी पीढ़ियों के जीवन और उनके पारंपरिक साधनों से रूबरू करा रहा है.राहगिरो ने इस झांकी की काफी सराहना कर  रहा है. यह प्रदर्शन आदिवासी समाज को अपनी जड़ों से जोड़ कर रखती है.

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp