Ranchi : पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. इसे यू टर्न सरकार करार दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि लौट कर बुद्धू घर को आए वाली कहावत राज्य की हेमंत सरकार पर पूरी तरह से लागू होती है.
हेमंत सरकार ने जेएसएससी की परीक्षा को फिर से पीटी और मेंस के दो चरणों में करने का निर्णय लिया है. पहले हमारे समय के निर्णय को बदलकर हेमंत सरकार ने केवल एक चरण में परीक्षा लेने का निर्णय लिया था, जो व्यावहारिक नहीं था.
पहले हमारी स्थानीय नीति को खूब कोसा
इसी तरह हेमंत सरकार ने पहले हमारी स्थानीय नीति को खूब कोसा, चुनावी मुद्दा बनाया. अब हमारी स्थानीय नीति को ही सरकार सही मान रही है. शराब नीति को कॉपी किया, जेएसएससी के परीक्षा पैटर्न को भी बदलकर हमारे समय वाले पैटर्न को लागू किया. सरकार बनने के साथ ही हेमंत सोरेन ने बदले की भावना के साथ हमारी हर अच्छी नीति-नियमावली को बदल दिया. अब उन्हें समझ में आने लगा है कि हमारी नीतियां ही राज्यहित, जनहित और नौजवानों के हित में थी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment