Search

बोकारो सिविल कोर्ट में वार रूम का गठन, मरीजों को मदद

Bokaro: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देश पर बोकारो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) बोकारो और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति तेनुघाट में एक-एक वार रूम का गठन किया गया. यह जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा बोकारो के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े. उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवा उपलब्ध हो. इसके लिए डालसा बोकारो जिला प्रशासन के साथ मिल कर लोगों की मुश्किलें आसान करेगा. यह वार रूम के जरिये होगा.

उन्होंने कहा कि वार रूम क्विक रिस्पांस टीम की तरह काम करेगी. इसमें जिले के उपायुक्त द्वारा नामित पदाधिकारी, सिविल सर्जन द्वारा नामित डॉक्टर, पैरालीगल वॉलेंटियर, रिटेनर अधिवक्ता और पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं और ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेंगे. वार रूम में उपलब्ध चिकित्सक टेलीमेडिसिन सर्विस देंगे और दवा लिखेंगे.

कहा कि डालसा जरूरतमंदों को जिला प्रशासन के सहयोग से डोर स्टेप डिलीवरी कराएगा. कोविड के गंभीर मरीजों को बेड, ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराने में भी वार रूम जिला प्रशासन के सहयोग से मरीजों की सहायता करेगा. इसके लिए वार रूम का नंबर भी जारी किया गया है. वार रूम सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कार्य करेगा. दिये इन नंबरों  9934323658, 8207535649, 8002514775, 6200753409, 9955448319, 9430379652 एवं 9939104090 पर फोन कर जरूरतमंद लोग वार रूम से मदद ले पायेंगे.

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp