Search

कोडरमा न्याय सदन में वार रूम स्थापित, कोविड से संबंधित जानकारी और राहत कार्यों में मिलेगी मदद

Koderma: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा ने जरूरतमंद लोगों को मदद करने का निर्णय लिया है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की ओर से स्कीम फॉर लीगल सर्विस टू डिजास्टर विक्टिम के तहत लिए गए निर्णयों के अनुपालन के लिए व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित जिला न्याय सदन में एक वार रूम स्थापित किया गया है. कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में स्थापित इस वार रूम के माध्यम से संबंधित जानकारी के साथ-साथ राहत कार्यों में मदद किया जा रहा है.

वार रूम कोडरमा का हेल्पलाइन नंबर जारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के प्रभारी सचिव मोहम्मद उमर ने बताया कि इस वार रूम में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पारा लीगल वलेंटियर्स को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो जरूरतमंद लोगों को कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी एवं राहत कार्यों में हर संभव मदद किया जाता है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वार रूम कोडरमा का हेल्पलाइन नंबर 6200937857 है.

टेली मेडिसिन दल से मिलेगी सलाह

जरुरत पड़ने पर जिला स्वस्थ्य समिति कोडरमा द्वारा जिला स्तर पर स्थापित टेली मेडिसिन दल के चिकित्सकों द्वारा भी सलाह दिलाने का काम वार रूम के माध्यम से किया जा सकता है. जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में स्थापित विधिक सहायता क्लिनिक में प्रतिनियुक्त पारा लीगल वलेंटियर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. इस काम में कई सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ से भी मदद लिया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाने की दिशा में सफलता हासिल की जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp