Search

रांची के हिंदपीढ़ी में वार्ड पार्षद शबाना खान के पति की गोली मारकर हत्या

Ranchi  : वार्ड पार्षद शबाना खान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट में शनिवार को हुई है, जहां अज्ञात अपराधियों ने वार्ड 17 की पार्षद शबाना खान के पति मोहम्मद फिरोज उर्फ रिंकू खान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/51.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अपराधियों ने मारी तीन गोली

जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने रिंकू खान को तीन गोली मारी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रिंकू खान को आलम नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. रिंकू को किस वजह से गोली मारी गयी है, अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मालूम हो कि रिंकू के बड़े भाई मो सलाउद्दीन उर्फ संजू खान भी वार्ड पार्षद रह चुके हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/50-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस भी पढ़ें -  सरयू">https://lagatar.in/saryus-new-disclosure-due-to-the-shutdown-of-rbis-server-the-payment-of-kovid-incentive-amount-could-not-be-done-to-banna-and-59-personnel/">सरयू

का नया खुलासा : RBI का सर्वर बंद होने के कारण बन्ना और 59 कर्मियों को कोविड प्रोत्साहन राशि का नहीं हो सका भुगतान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp