कोई भी संस्थान बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित न हो
ट्रेड लाइसेंस और टैक्स कलेक्शन को लेकर रांची नगर निगम सख्ती के साथ काम करने जा रहा है. राजस्व शाखा में सभी टैक्स कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि अपने वार्ड में घूम- घूम कर जो भी नई संरचना बन रही है एवं विगत एक साल में बनी है, उनकी सूची तैयार करें, जिससे वैसे भवनों का री- असेसमेंट किया जा सके. नगर आयुक्त ने कहा है कि रांची नगर निगम की राजस्व शाखा राजस्व संग्रहण की मुख्य शाखा है. इसके कारण ही निगम के बहुत सारे कार्य निगम मद से किए जाते हैं. इसलिए आवश्यक है कि सभी कर्मचारी एक टीम की तरह काम करें एवं सुनिश्चित करें कि शहर में सभी नागरिक होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर रहे हैं और किसी भी नागरिक के द्वारा टैक्स की चोरी नहीं की जा रही है. इसे भी पढ़ें– Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-dhanbad-police-encounter-case-beur-jails-strings-attached-were-horrifying-plans/">LagatarExclusive: धनबाद पुलिस एनकाउंटर मामला: बेउर जेल से जुड़े तार, खौफनाक थे मंसूबे [wpse_comments_template]

Leave a Comment