Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. बीते शाम से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले एक से तीन घंटे के भीतर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. इसको लेकर मौसम केंद्र रांची की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की गई है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
आईएमडी ने रांची, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), बोकारो, चतरा, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा और जामताड़ा में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है.
जमशेदपुर डीसी की अपील
जमशेदपुर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने लोगों से खरकई और स्वर्णरेखा नदी के किनारे न जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नदी किनारे और निम्न इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत-बचाव टीमें अलर्ट पर हैं.
इन सावधानियों को बरतने की अपील
- - सुरक्षित स्थान पर शरण लें
 - - पेड़ के नीचे खड़े न हों
 - - बिजली के पोल से दूर रहें
 - - किसान अपने खेत में न जाएं
 - - बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें
 - - नदियों के किनारे जाने से बचें
 - - आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलें
 - - आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या नजदीकी थाना से संपर्क करें
 
                
                                        

                                        
Leave a Comment