Search

वॉरन बफे ने अमीर बनने के दिये टिप्स, कहा- अपनी बातों को सही तरीके से करना चाहिए पेश

LagatarDesk : आज के दौर में हर इंसान का सपना होता है कि वो दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन जाये. लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही अमीर बनने का सपना पूरा कर पाते हैं. ऐसे में शेयर बाजार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक वॉरेन बफे (Warren Buffet) ने अमीर बनने का तरीका बताया है. वारेन बफे ने दुनिया भर के युवाओं को अमीर बनने के दो मंत्र बताये हैं. (पढ़ें, BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-6th-jpsc-case-completed-in-supreme-court-the-court-reserved-its-decision/">BREAKING

: सुप्रीम कोर्ट में 6th JPSC मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला)

लिखना और बोलना सीखकर बन सकते हैं अमीर

दरअसल लिंक्डइन पर वॉरेन बफे का वीडियो कनाडा की एक स्टार्टअप कंपनी वॉयसफ्लो के को-फाउंडर माकइल हूड ने शेयर किया है. जिसमें बफे अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए युवाओं को दो चीजों पर ध्यान देना जरूरी है. पहला स्पष्ट तरीके से लिखना और दूसरा बोलना सीखना चाहिए. इन दो चीजों को सीखकर कोई भी व्यक्ति अपनी वैल्यू को कम से कम 50 फीसदी बढ़ा सकता है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-trapped-for-speaking-the-rashtrapatni-smriti-irani-in-lok-sabha-nirmala-sitharaman-in-rajya-sabha-slammed-congress-saying-sonia-should-apologize-to-tribals-of-country/">राष्ट्रपत्नी

बोलने पर फंसे अधीर रंजन, लोकसभा में स्‍मृति ईरानी, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लताड़ा, कहा, सोनिया देश के आदिवासियों से माफी मांगे

अपनी बातों को किसी के सामने बेहतर तरीके से रखना सीखना चाहिए

बफे ने आगे कहा कि किसी भी दिशा में आगे बढ़ने से पहले लोगों को अपनी वैल्यू बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. भीड़ में से आपको तभी ही चुना जायेगा जब आपकी वैल्यू बाकी लोगों से ज्यादा लगे. अपनी वैल्यू बढ़ाने का सबसे पहला कदम है कि आप अपनी बात को बेहतर तरीके से किसी के सामने रख सकने का हुनर विकसित करें. वीडियो में बफे कहते हैं कि कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना जरूरी है. इसमें लिखने और बोलने की कला शामिल है. अगर आपके पास पूरी दुनिया का ज्ञान है, लेकिन अगर आप इसे लोगों तक पहुंचा ही नहीं पाएं तो सारा ज्ञान बेमतलब का है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/hcl-tech-chairman-roshni-nadar-tops-the-list-of-10-richest-women-in-the-country-assets-worth-rs-84330-crore/">देश

की 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में HCL टेक की चेयरमैन रोशनी नादर टॉप पर, संपत्ति 84,330 करोड़…

इतनी है वॉरेन बफेट की टोटल नेटवर्थ

आपको बता दें कि वॉरेन बफे को शेयर मार्केट के बिग बुल के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अरबों की दौलत बनाई है. अभी वो रईसों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. 91 साल के वॉरेन बफे की कुल संपत्ति 99.8 बिलियन डॉलर है.  वॉरेन बफे बर्कशायर हाथवे कंपनी के सीईओ हैं. जो दुनिया की तमाम दिग्गज कंपनियों में इन्वेस्ट करती है. इसके अलावा बर्कशायर हाथवे के पोर्टफोलियो में कंज्यूमर बिजनेस से लेकर इंश्योरेंस जैसे सेक्टर भी शामिल हैं. वॉरेन बफेट को चैरिटी के लिए भी जाना जाता है. वह दुनिया के सबसे बड़े दानी अरबपतियों में से एक हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-decision-on-the-case-of-death-of-adj-uttam-anand-shortly-after-28-july/">धनबाद

: एडीजे उत्तम आनंद की मौत के मामले पर फैसला 28 जुलाई को कुछ ही देर बाद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp