Ranchi: पिछले कई सालों से रिंग रोड स्थित झिरी डंपिंग यार्ड की स्थिति आज काफी खराब हो गयी है. लाखों टन कचरे से बने कूड़े के पहाड़ के कारण आसपास का इलाका काफी प्रदूषित हो गया है. स्थिति की जानकारी लेने के लिए विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बुधवार को झिरी डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया. समिति में रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडर विधायक बंधु तिर्की के अलावा नगर आयुक्त मुकेश कुमार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे. इस दौरान झिरी में फैले कचरे के वेस्ट मैनेजमेंट पर समिति के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की गयी. बता दें कि डंपिंग यार्ड में लगातार फैल रही गंदगी से लोगों की काफी शिकायत आती रही है. इसके कारण लोगों को न केवल सांस संबंधी समस्या हो रही है, बल्कि अन्य बीमारी के साथ ही उनकी खेती-बाड़ी पर भी असर पड़ रहा है. निरीक्षण पर पहुंचे समिति के सदस्यों को नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि झिरी डंपिंग यार्ड में वेस्ट मैनेजमेंट का काम नगर विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. फरवरी में बायो-माइनिंग का काम शुरू हो सकता है. नगर आयुक्त ने कहा कि किस मॉडल से कचरे का विस्तारण किया जाए, इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है. इस अवसर पर बंधु तिर्की ने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इंदौर जैसे शहरों में किये कार्यों का सुझाव दिया. फैले कचरे से जान-माल पर क्या खतरा पड़ा है, इसपर बंधु तिर्की ने नगर आयुक्त को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-
राज्य">https://lagatar.in/increased-earnings-of-middlemen-due-to-lack-of-social-audit-of-mnrega-in-the-state-for-nine-months-the-minister-said-audit-will-start-in-500-panchayats/">राज्य
में नौ माह से मनरेगा का सोशल ऑडिट नहीं होने से बिचौलियों की चांदी, मंत्री ने कहा- 500 पंचायतों में शुरू होगा अंकेक्षण 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Jhiri-team11.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
झिरी में कचरा डंप करने से रैयतों की जमीन की स्थिति काफी खराब - बंधु तिर्की
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने इस अवसर पर कहा कि कचरे और आस-पास के वातावरण और लोगों का इसका प्रभाव के लिए समिति निरीक्षण करने आयी है. कचरे को इस जगह पर डंप करने से आस-पास के रैयतों की जमीन की स्थिति काफी खराब हो गयी है. कचरे के कारण आस-पास की खेती भी बर्बाद हो रही है. अगल-बगल में बीमारी का प्रकोप फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने विधानसभा में उठायी है. जुडको, गेल, आदि के साथ बैठक कर इस दिशा में क्या कार्य किया जा रहा है, उसपर बात करेंगे. इसे भी पढ़ें-
भाजपा">https://lagatar.in/no-other-party-has-given-as-much-respect-to-obc-society-as-bjp-biranchi-narayan/">भाजपा
ने ओबीसी समाज को जितना सम्मान दिया किसी दूसरी पार्टी ने नहीं दिया: बिरंची नारायण ग्रामीणों की परेशानियों का होगा हल : ममता देवी
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने झिरी डंपिंग यार्ड निरीक्षण के दौरान कहा कि गंदगी के आस-पास के लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ग्रामीण अपनी कई समस्याएं सामने रखते हैं. उनकी परेशानियों के समाधान के लिए विधानसभा सदस्य क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. विधायक ममता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक समिति के सदस्य लोगों को परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.
5 अक्टूबर तक समिति सदस्य करेंगे विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
आपको बता दें कि राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का गठन हुआ था. राज्य में प्रदूषण रोकने और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इसकी शुरुआत समिति ने रांची के झिरी डंपिंग यार्ड से की. इसके तहत रांची सहित कोडरमा, दुमका, पाकुड़, रामगढ़ और धनबाद शामिल हैं. समिति की टीम 5 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. इसमें समिति के विभिन्न सदस्य जैसे सबिता महतो, बंधु तिर्की, संजीव सरदार, ममता देवी सहित अन्य शामिल हुए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment