Search

बारिश से पानी भरा तो नगर निगम मैदान में उतरा, निकासी का काम तेज

Ranchi : बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. हालात को देखते हुए नगर निगम की टीम तुरंत हरकत में आयी और जल निकासी का काम शुरू किया.

 

Uploaded Image

 

प्रशासक के कहने पर आज अपर प्रशासक संजय कुमार खुद प्रगति बिहार और आसपास के इलाकों में पहुंचे. वहां देखा कि कहां-कहां पानी भरा है और क्यों. फिर सफाई टीम को साफ कह दिया गया कि नालियों की सफाई रोज़ होनी चाहिए.

 

 

उधर उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू ने भी बांध गाड़ी, नाला रोड जैसे इलाकों में जाकर हालात देखे और टीम को हिदायत दी कि पानी जमा ना हो पाए.नगर निगम ने लोगों से कहा है कि अगर आपके इलाके में पानी भर गया हो या निकासी की दिक्कत हो तो बिना देर किए निगम के टोल फ्री नंबर 1800 570 1235 पर कॉल करें. मौके पर सहायक प्रशासक, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइज़र और दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp