Search

गिरिडीह के महेशमुंडा स्टेशन के अंडरपास में भरा पानी, रेलवे ट्रैक पार कर जा रहे लोग

Giridih: गिरिडीह जामताड़ा मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के पास निर्मित अंडरपास में लगातार बारिश से पानी जमा हो गया है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण लोग पार करने के लिए रेलवे लाइन पर चढ़ रहे हैं. वे रेलवे ट्रैक से बाइक पार कर रहे हैं. जाहिर है यह काफी खतरनाक है. देखें वीडियो-    https://www.youtube.com/watch?v=xfIwGrHDR48

इसे भी पढ़ें-सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-china-is-building-a-military-airport-modi-government-is-in-kumbhakarna-mode/91801/">सुब्रमण्यम

स्वामी का हल्ला बोल जारी, कहा, चीन बना रहा सैन्य हवाई अड्डा, कुंभकर्ण मोड में है मोदी सरकार

ओवरब्रिज बनना चाहिए था

गिरिडीह जामताड़ा के मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही होती रहती है. लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को विवश हैं. कुछ लोग बाइक और तीन पहिया वाहन लेकर पानी से भरे अंडरपास से होकर गुजर रहे हैं. इस मामले पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नेशब अहमद ने बताया कि इस मार्ग पर अंडरपास की जगह पर ओवरब्रिज बनता तो ज्यादा कारगर होता. लेकिन रेलवे ने लोगों की राय जाने बिना अंडरपास का निर्माण कार्य कर दिया. पिछले वर्ष भी अंडरपास में पानी जमा हो जाने से काफी परेशानी हुई थी. इसे लोगों ने गिरिडीह जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-arch-diocese-distributed-ration-among-more-than-200-families-in-four-villages/91549/">रांची

आर्च डायसिस ने चार गांवों में 200 से अधिक परिवारों के बीच बांटा राशन

रेलवे ने कोई ठोस पहल नहीं की

बताया जाता है कि इसके बाद रेलवे विभाग ने सर्वेयर को महेशमुंडा भेजा था. अधिकारी ने पानी निकासी के लिए विभाग को कई सुझाव दिए थे. लेकिन रेलवे ने इस पर अमल नहीं किया. पंचायत समिति सदस्य वाहिद खान ने कहा इस समस्या के लिए रेलवे विभाग सीधे तौर पर जिम्मेवार है. इसके समाधान के लिए रेलवे ने कोई ठोस पहल नहीं की तो ग्रामीण एक बार फिर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. स्थानीय जिला परिषद सदस्य धनंजय राणा ने कहा कि इस समस्या के लिए यहां के स्थानीय नेता और रेलवे जिम्मेवार है. इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-clerk-of-the-education-department-killed-his-wife-by-hitting-her-with-a-hammer-was-arrested-by-acb-5-months-ago/91812/">रांची

: शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp