Ranchi: सीसीएल ने पिपरवार क्षेत्र के 1992 में बने जल शोधन संयंत्र को आधुनिक तकनीक से नवीनीकृत कर फिर से चालू कर दिया है. अब यह संयंत्र रोजाना 0.75 मिलियन गैलन साफ पानी तैयार करेगा. इससे बचड़ा टाउनशिप के 2000 से ज्यादा परिवारों के साथ अस्पताल, स्कूल और पुलिस स्टेशन जैसे जरूरी संस्थानों को लाभ मिलेगा.
इस परियोजना का नेतृत्व सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एनके सिंह और निदेशक (मानव संसाधन) एचएन मिश्रा ने किया. संयंत्र की मरम्मत का काम मेकॉन ने किया, जिसमें पुराने फिल्टर, पंप और टैंक को बदला गया.
29 अप्रैल को संयंत्र का उद्घाटन हुआ, जिसमें एरिया कंसल्टेटिव कमेटी और वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने निरीक्षण किया और इस प्रयास की सराहना की. महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि पाइपलाइन सुधार का कार्य भी जारी है ताकि हर घर तक शुद्ध जल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की