Ranchi : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड में होने वाले एसआईआर में चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर विपक्ष के मतदाताओं को निशाना बनाकर उनके नाम हटा सकते हैं.
एसआईआर के समय हमें सचेत रहने की आवश्यकता है. अगर हमसे थोड़ी भी चूक हुई तो मतदाताओं का नाम हट सकता है. प्रत्येक बूथ पर बीएलए को लगातार सक्रिय रहना होगा. वे मंगलवार को संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे.
लाखों मतदाताओं का अधिकार छीनने की कोशिश की जाएगी
के राजू ने कहा कि मतदाताओं के नाम के पुनरीक्षण के साथ-साथ यह भी देखना होगा कि फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे. एसआईआर के माध्यम से लाखो मतदाताओं का अधिकार छीनने की कोशिश की जाएगी, खासकर झारखंड के आदिवासी दलित समुदाय तथा कम शिक्षित लोगों को इसका निशाना बनाया जा सकता है. हमें अपने-अपने क्षेत्र में पूरी एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहकर आपसी संवाद कायम रखना है.
संवैधानिक अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही भाजपा - केशव महतो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस बूथ पर बीएलए की नियुक्ति बाकी है उसकी नियुक्ति कर इसकी सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करें. देश में हर संवैधानिक अधिकारों को छिनने का प्रयास भाजपा कर रही है.
एसआईआर के बहाने मतदाताओं का अधिकार छीन कर लोकतंत्र को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका प्रतिकार जारी रहेगा. चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं भाजपा की जेबी संस्था बन कर रह गई है.
सत्र में उपस्थित नेताओं को एसआइआर के प्रत्येक पहलू के बारे में बारीकियों के साथ सभी को जानकारी दी गई. एसआईआर के अनुसार मतदाताओं को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
ये रहे मौजूद
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से सीरी बेला, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, राजीव रंजन प्रसाद,जलेश्वर महतो, भीम कुमार, राकेश सिन्हा,सतीश पौल मुंजनी, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलको,सूर्यकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह,शांतनु मिश्रा, कामेश्वर गोप,रियाज अंसारी, अभिलाष साहू, भीम कुमार, प्रकाश रजक, भागीरथ पासवान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.




Leave a Comment