Search

BREAKING:  ACB कांड संख्या 11/2025 में गिरफ्तार किए गए IAS विनय चौबे

Ranchi: पिछले छह महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एसीबी ने उन्हें हजारीबाग लैंड स्कैम से जुड़े मामले में गिरफ्तार (रिमांड) कर लिया है. सोमवार को एजेंसी ने कांड संख्या 11/2025 में उनकी गिरफ़्तारी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसे मंगलवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी उक्त केस में कर ली गई है. 

 

विनय चौबे इससे पहले चर्चित शराब घोटाला और हजारीबाग में खासमहल (सेवायत) जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हैं और उनपर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने एक केस में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. अब हजारीबाग में उनके कार्यकाल में हुए वन भूमि घोटाला में भी अभियुक्त बनाया है. 

 

हजारीबाग एसीबी की विशेष अदालत में मंगलवार को विनय चौबे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. एसीबी ने इस मामले की प्राथमिक जांच (प्रीलिमिनरी इंक्वायरी) पहले ही कर ली थी. जिसके बाद रांची एसीबी ने कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है. इस केस में विनय चौबे के करीबी विनय सिंह उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद, तत्कालीन सीओ शैलेश कुमार और ब्रोकर विजय सिंह समेत 73 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. 


इस केस के अभियुक्त विनय सिंह को एसीबी ने सितंबर महीने में गिरफ्तार किया था. वहीं शैलेश कुमार और विजय सिंह को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया है. एसीबी को विनय सिंह की पत्नी की इस केस में तलाश है. अब तक एजेंसी को मिले सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर विनय चौबे की संलिप्तता लैंड स्कैम में पाई गई है, जिसके बाद उन्हें आरोपी बनाया गया है. 


इस केस में आरोपी बनाए जाने के बाद विनय चौबे कुल तीन मामलों में आरोपी हो गए हैं. ACB के मुताबिक, जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम है और उन्हें यह भूमि दिलवाने और उसका म्यूटेशन करवाने में तत्कालीन डीसी विनय चौबे और अंचल अधिकरियों समेत वहां के ब्रोकरों की भी बड़ी भूमिका थी. 

 

यह भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है. जिसका खाता नंबर 95, प्लाट नंबर 1055, 1060 और 848 जिसका कुल रकबा 28 डिसमिल एवं खाता नंबर 73, प्लाट नंबर 812 का रकबा 72 डिसमिल है. यह भूमि सदर अंचल के बभनवे मौजा के हल्का 11 में स्थित है. उक्त खाता प्लाट की भूमि पर विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह का दखल कब्जा है और फिलहाल इसपर नेक्सजेन का शोरूम संचालित है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp