भाजपा को मिली CG की 26 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी)
एचईसी को बचाने के लिए नीतिगत लड़ाई लड़ेंगे-सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एचईसी ने चंद्रयान से लेकर सूर्ययान मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने एचईसी को बचाने के लिए कोई पहल नहीं की. एचईसी के कर्मचारियों को 18 महीने से सैलरी नहीं मिली है. दूसरी तरफ एचईसी जमीन को सरकारी जमीन समझकर कॉलोनी बनाया जा रहा है. सुबोधकांत ने कहा कि एचईसी को बचाने के लिए हम नीतिगत लड़ाई लड़ेंगे. एचईसी की जमीन और फैक्ट्री को बचाने के लिए हम अपनी जान भी दे देंगे, लेकिन इसे बंद होने नहीं देंगे. एचइसी की आधुनिकीकरण, कार्यशील पूंजी और कर्मी, अफसरों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. इसमेंं निम्न मांगें रखी गई हैं. 1. नीति आयोग सदस्य डॉ बी के सास्वत की अनुशंसानुसार अविलंब एचईसी के आधुनिकीकरण को सुनिश्चित किया जाये. 2. बैंक गारंटी की पुरानी व्यवस्था को शुरू करें, अविलंब कार्यशील पूंजी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. 3. एचइसी कर्मचारियों के कर्तव्य निष्ठा पर गर्व करते हुए उनके बकाए 18 महीने का भुगतान सुनिश्चित हो. 4. एचइसी में स्थायी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति अविलंब की जाये. 5. सभी बड़े उद्योगों और संवेदनशील क्षेत्रों से एचइसी को योग्य आदेश दिलाया जाये. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/india-raised-questions-on-the-celebration-at-bjp-headquarters-on-the-day-of-martyrdom-of-soldiers-in-jammu-and-kashmir/">जम्मू-कश्मीरमें जवानों की शहादत के दिन भाजपा मुख्यालय में जश्न पर INDIA ने सवाल उठाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment