Search

पीपी के ठिकाने से हथियार बरामद मामला : अर्जुन मुंडा ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल

Ranchi: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेम प्रकाश के ठिकाने से 2 एके-47 बरामदगी के मामले में रांची पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि रांची में पिछले कुछ दिनों सुर्खियों में आये प्रेम प्रकाश के घर से AK-47 और 60 जिंदा गोली निकलना बहुत ही गंभीर विषय है. कहा जा रहा है कि दो बॉडी गार्ड के यह हथियार थे. उन्होंने सवाल किया कि आखिर झारखंड पुलिस के ये बॉडीगार्ड किसके नाम, कब और कहां के लिये गये थे. इन्होंने हथियार रखने के जो बहाने ढूंढे वह हास्यास्पद है. अर्जुन मुंडा ने मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. पढ़ें - पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-supreme-court-hearing-malware-in-5-out-of-29-phones-but-no-evidence-of-espionage-investigation-report-revealed/">पेगासस

जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , 29 फोन में से 5 में मैलवेयर, लेकिन जासूसी के सबूत नहीं, जांच रिपोर्ट में सामने आया
इसे भी पढ़ें - सितंबर">https://lagatar.in/navratri-and-other-festivals-in-september-banks-will-remain-closed-for-13-days-see-list-of-holidays/">सितंबर

में नवरात्र और अन्य त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

डीजीपी को घटना की रिपोर्ट नहीं मिलना गंभीर विषय- अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने मामले की जानकारी लेने के लिए झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को फोन किया था. डीजीपी ने उन्हें बताया कि इस मामले में उन्हें पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है. मुंडा ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट अबतक डीजीपी को नहीं मिलना गंभीर विषय है. इसे भी पढ़ें - समीरा">https://lagatar.in/sameera-reddy-did-an-underwater-pregnancy-photoshoot-you-will-be-blown-away-after-seeing-it/">समीरा

रेड्डी ने अंडर वॉटर कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट, देखकर उड़ जायेंगे होश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp