पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्के दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा 9.0 mm लोहरदग्गा (KVK - AWS) में दर्ज की गई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.2°C देवघर (KVK) में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6°C राँची (MC) में दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें-बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-due-to-the-flood-20-bighas-of-farmland-of-kamarada-mauja-was-cut-off-from-the-banks-of-the-swarnrekha-river/">बहरागोड़ा: बाढ़ से कमारआड़ा मौजा के 20 बीघा खेत स्वर्णरेखा नदी की धार से कटकर बहे
alt="" width="600" height="400" />
इन जिलों को लेकर अलर्ट
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची समेत चतरा, गुमला हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, सिमडेगा, लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक ) भी देखी जा सकती है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं एवं मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.झारखंड में चक्रवात का अगले 2 दिन दिखेगा असर
मौसम वैगनिक अभिषेक आनंद ने बताया कि औसत समुद्र स्तर पर मानसून की ट्रफ अब जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, शिवपुरी, बांदा, पटना, बांकुरा, डायमंड हार्बर और वहां से पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रहा है. बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर चक्रवाती परिसंचरण अब बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के उत्तर-पूर्व में स्थित है, और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. जिसका असर अभी झारखंड में दो दिन देखने को मिलेंगे. इसे भी पढ़ें-वकील">https://lagatar.in/eds-interrogation-continues-against-lawyer-rajiv-kumar-summons-to-businessman-amit-agarwal/">वकीलराजीव कुमार से ईडी की पूछताछ जारी, व्यवसायी अमित अग्रवाल को समन
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment