Ranchi : रांची में मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं झारखंड के पलामू सहित कई जिलों में ओले भी गिरे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी बिहार से विदर्भ तक टर्फलाइन बनी हुई है. इसके साथ ही, पूर्वी बिहार में समुद्रतल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव है. जिसका असर झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 10-12 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों में वज्रपात और ओलों के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे से हवाओं चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.
वहीं 11 और 12 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में बारिश के गर्जन व 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं अन्य जिलों में बारिश और गर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) April 10, 2025
फसलों को ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान
यहां बता दें कि बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव जारी है. आसमान में हल्के बादल छाए थे और दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. जिससे लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे.
मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश की संभावना जताई थी, जिससे किसान फसल की कटाई में लगे थे. वहीं बुधवार शाम में राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. साथ ही ओला गिरने लगा. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. गेहूं, रबी की फसलें, गर्मी की सब्जियां, आम और महुआ को काफी नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के 5 बंकर ध्वस्त