Medininagar : पलामू जिले में गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज हवाओं व गरज के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. कई स्थानों पर ओले गिरने की भी सूचाना है. अचानक शुरू हुई बारिश से पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जिले का अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. गुरुवार को सुबह से ही मौसम में हल्का बदलाव दिखने लगा और दोपहर होते-होते घने बादल छाए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यह भी पढ़ें : दर्जन">https://lagatar.in/more-than-a-dozen-boards-corporations-and-commissions-have-no-chairpersons-many-are-in-charge-and-many-have-ias-in-charge-2/">दर्जन
भर से अधिक बोर्ड निगम व आयोग में अध्यक्ष नहीं, कई में IAS प्रभार में
पलामू में बदला मौसम का मिजाज, ओले के साथ भारी बारिश

Leave a Comment