की न्यूज डायरी।।24 FEB।।JPSC के नतीजे पर विद्यार्थियों का जश्न।।ऑफ लाइन होगी 10वीं,12वीं की परीक्षा।। ऋण उपलब्ध कराने में बैकों का रवैया ठीक नहीं-हेमंत।।इनामी नक्सली गिरफ्तार।।इसके अलावा कई खबरें और वीडियो.
गुरूवार और शुक्रवार को बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बिहार में गुरूवार और शुक्रवार यानी 25 फरवरी को पटना और पटना से सटे जिलों के अलावा दक्षिणी पूर्वी, उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य जिलों बारिश होने की संभावना है. बारिश की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.बारिश और मौसम में बदलाव के बीच पारा भी चढेगा. चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में जहां 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. तो वहीं माना जा रहा है कि 27 फरवरी से बिहार के कई जिलों का मौसम साफ हो जाएगा. बिहार में पिछले दो दिनों से हवा का रुख भी बदल गया है. मौसम में होने वाले बदलाव से पहले पछुआ हवा की बजाय दक्षिणी पुरवा हवाओं का प्रवाह शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें - मॉडल">https://lagatar.in/develop-government-school-system-on-the-lines-of-community-school-not-a-model-the-condition-of-education-will-change-educationist/">मॉडलनहीं, कम्युनिटी स्कूल की तर्ज पर डेवलप करें सरकारी स्कूल की व्यवस्था, बदलेगी शिक्षा की हालत : शिक्षाविद
झारखंड में भी दिखेगा असर
मौसम में बदलाव का असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा. रांची समेत कई इलाकों में 24 से 26 फरवरी तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. इसे भी पढ़ें - 12">https://lagatar.in/tribal-native-united-front-meeting-regarding-12-march-rally/">12मार्च की रैली को लेकर आदिवासी मूलवासी संयुक्त मोर्चा की बैठक

Leave a Comment