Search

मौसम अपडेट : अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

Ranchi : झारखंड़ में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी भारी बारिश तो कभी तीखी धूप निकल रही है. हालांकि रांची वासियों को अगले पांच से छह दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी समेत आसपास के इलाकों में 10 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक दिन में एक से दो बार वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. इससे रांची समेत राज्य के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जायेगी. (पढ़ें, रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-welcome-to-union-minister-arjun-munda-advice-to-work-in-public-interest/">रामगढ़:

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत, जनहित में कार्य करने की सलाह)

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

राजधानी रांची समेत आसपास के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंघभूम, कोडरमा और सराईकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इसको देखते हुए विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं किसान अपने खेतों में ना जाये और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-there-should-be-an-nia-investigation-into-the-murder-of-tribal-minor-girl-babulal-marandi/">दुमका

: आदिवासी नाबालिग लड़की हत्याकांड की एनआईए जांच हो- बाबूलाल मरांडी

पिछले 24 घंटे में पालगंज में हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई हैं. वहीं एक-दो स्थानों में भारी वर्षा भी दर्ज की गयी है. पालगंज (गिरिडीह) में सबसे अधिक 65.0 मिमी वर्षा हुई है. वहीं राजधानी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 32.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. देवघर (KVK) में उच्चतम तापमान 35.4 °C और रांची (MC) में न्यूनतम तापमान 22.4°C दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-assistant-policemen-thanked-the-cm-hemant-accused-the-opposition-of-conspiracy/">रांची:

सहायक पुलिसकर्मियों ने CM का जताया आभार, हेमंत ने विपक्ष पर षडयंत्र का लगाया आरोप

राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान

  • 5 सितंबरर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) और न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 6 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) और न्यूनतम तापमान 23 (°C)
  • 7 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) और न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 8 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) और न्यूनतम तापमान 22 (°C)
इसे भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/ms-dhoni-will-take-over-the-command-of-csk-in-ipl-2023-franchise-announced/">IPL

2023 में एमएस धोनी ही संभालेंगे CSK की कमान, फ्रेंचाइजी का ऐलान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp