मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिले में अलर्ट जारी किया है. रांची, चतरा, देवघर, गिरिडीह गोड्डा, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-in-just-10-years-boulders-came-out-in-the-road-connecting-kasturba-and-navodaya-vidyalaya-it-was-difficult-to-walk-in-the-rain/">लातेहार: महज 10 साल में ही कस्तूरबा व नवोदय विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क में निकल आये बोल्डर, बरसात में चलना हुआ मुश्किल
बीते 24 घंटे में जामताड़ा में हुई सबसे अधिक बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई हैं. बीते 24 घंटे में जामताड़ा (FMO) में सबसे अधिक 55.6 mm बारिश हुई है. वहीं रांची में 24 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. जमशेदपुर (MO) में उच्चतम तापमान 35.3 °C और रांची (MC) में न्यूनतम तापमान 22.8°C दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : सुरेश">https://lagatar.in/suresh-raina-retired-from-cricket-gave-information-by-tweeting/">सुरेशरैना ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया राज्य का सिनॉप्टिक फीचर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि समुद्र तल पर मॉनसून की टर्फ गंगानगर, हिसार, हरदोई, गोरखपुर, पटना, जमशेदपुर, दीघा और वहां से पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में गुजर रही है. उत्तर-दक्षिणी टर्फ अब छत्तीसगढ़ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तक जा रही है. यह 7 सितंबर तक बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. जिससे राज्य में 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है. इसे भी पढ़ें :बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डरपर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया
राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान
- 06 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
- 07 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
- 08 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
- 09 सितंबर : सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)

Leave a Comment