Search

मौसम अपडेट: ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी ने मचाई तबाही, गर्मी से लोगों को मिली राहत

Jamshedpur: जमशेदपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहने एवं शाम में आई हल्की आंधी ने लोगों को गर्मी से राहत दी. तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के आंचलिक क्षेत्रों में तेज आंधी से तबाही मची. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren-saying-do-not-end-the-service-of-nutrition-friends/">रघुवर

ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- पोषण सखियों की सेवा खत्म न करें

तेज आंधी से कई पेड़  उखड़े एवं डालियां टूटी

खासकर घाटशिला एवं जादूगोड़ा क्षेत्र में तेज आंधी से कई पेड़ों के उखड़ने एवं डालियां टूटने की सूचना है. बीते एक सप्ताह से जमशेदपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस अथवा उससे अधिक था. जिसके कारण गर्मी एवं उमस बढ़ गई थी. लेकिन आज दोपहर बाद आसमान में बादल छाने एवं शाम में हल्की आंधी आने से मौसम ठंडा हुआ. जिससे लोगों को उमस से निजात मिली.

कल से फिर बढ़ेगा तापमान.

मौसम विभाग के अनुसार कोल्हान प्रमंडल सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा. लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाने एवं आंधी चलने के कारण दिन एवं रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज होगी. लेकिन 9 अप्रैल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होगी. कोल्हान में चाईबासा को छोड़कर जमशेदपुर एवं सरायकेला में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है. तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि लू जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. मौसम विभाग ने राज्य के गिरीडीह तथा उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में लू की चेतावनी जारी की है. इसे भी पढ़ें: केके">https://lagatar.in/kk-verma-re-appointed-as-director-of-jbvnl/">केके

वर्मा फिर बनाये गये JBVNL के डायरेक्टर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp