- रांची समेत आसपास के जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा प्रभाव
- राज्य में चार दिन तक और देखने को मिलेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
- उत्तरी और मध्य जिलों में अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट
- वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया अलर्ट
इन जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तरी और मध्य भाग (पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, पश्चिम सिंहभूम) में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं. इसे पढ़ें- मनीष">https://lagatar.in/manish-sisodia-now-on-cbi-remand-for-14-days-decision-of-rouse-avenue-court-in-liquor-policy-case/">मनीषसिसोदिया अब 14 दिन की CBI रिमांड पर, शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला
पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में: मौसम विभाग
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल से लेकर ओडिशा तक बने एक सिस्टम की वजह से दिख रहा है. दो दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से दर्जे की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. अभी भी बादलों का समूह झारखंड की ओर आ रहा है. जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/hearing-in-the-high-court-on-the-bail-of-top-naxalite-leader-prashant-bose-who-was-rewarded-with-one-crore/">एककरोड़ के इनामी रहे शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत बोस की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
Leave a Comment