Search

कल्याण मंत्री ने नर्सिंग कौशल कॉलेज का किया निरीक्षण

बच्चों के सपनों को पूरा करने का है संकल्प : चमरा लिंडा

Ranchi : कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज की प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कॉलेज के संचालन, आधारभूत संरचना और भविष्य की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कॉलेज परिसर की भौतिक स्थिति, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और छात्रावास सुविधाओं का जायजा लिया.

 

कॉलेज के छात्राओं से संवाद किया और उनकी शैक्षणिक एवं बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना. मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि छात्राओं को बेहतर और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिल सके.

 

सरकारी-निजी भागीदारी में कौशल विकास संस्थानों को बढ़ावा

 

मंत्री ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाए ताकि ग्रामीण बच्चे-बच्चियों को न सिर्फ रोजगार के अवसर मिलें बल्कि राज्य को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का भी लाभ मिले. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकारी-निजी भागीदारी में भी इस प्रकार के कौशल विकास संस्थानों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि झारखंड के युवा आत्मनिर्भर बन सकें.

 

मेडिकल शिक्षा के नए कोर्स शुरू करने की योजना

 

मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज में मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक कोर्स जैसे नर्सिंग (एएनएम, जीएमएम) की शुरुआत की जा सकती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को अत्यधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वे इस दिशा में विस्तृत योजना बनाकर विभाग को प्रस्ताव भेजें.

 

राज्य के बच्चों के सपनों को पूरा करने का संकल्प

 

मंत्री ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि झारखंड का कोई भी बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि यदि प्रस्ताव ठोस होगा तो झारखंड सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp