Search

पश्चिम बंगाल : भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज में वोटों की गिनती शुरू, सीएम ममता बनर्जी के भाग्य के फैसले का इंतजार

 Kolkata : कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधान सभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी.  इसी के साथ आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो जायेगा. कोलकाता के सखावत मेमोरियल स्कूल में भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, समसेरगंज के लिए 26 और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 राउंड में मतगणना होगी. बता दें कि राज्य के भबानीपुर , जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में 30 सितंबर को मतदान हुआ था. खबरों के अनुसर मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 24 कंपनियों की तैनाती की गयी हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार मतगणनाकर्मी सिर्फ पेन और पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.    सिर्फ रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षक ही फोन का उपयोग कर सकते है. इसे भी पढ़ें ; मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-party-was-going-on-luxury-cruise-in-the-sea-ncb-raided-cocaine-hashish-recovered/">मुंबई

के समंदर में लग्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने छापा मारा, कोकीन, हशीश बरामद, बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे सहित 10 लोग हिरासत में

भबानीपुर  उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान

जान लें कि  भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था . इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत  वोटिंग हुई थी. इसे भी पढ़ें ; तेजी">https://lagatar.in/the-popularity-of-bitcoin-is-increasing-rapidly-by-the-end-of-2021-its-price-may-cross-10-million/">तेजी

से बढ़ रही है बिटकॉइन की लोकप्रियता, 2021 के अंत तक 1 करोड़ के पार हो सकती है इसकी कीमत

समसेरगंज में सर्वाधिक वोटिंग

अधिकारियों के अनुसार भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ था. समसेरगंज में सर्वाधिक वोट पड़े थे.  सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ. मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. बता दें कि भबानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से हार गयी थीं. अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp