Search

पश्चिम बंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग

Kolkata : शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) में मंत्री पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) का संकट बढ़ा दिया है. पार्टी में मतभेद के स्वर उभरने लगे हैं. ममता सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जान लें कि TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष के एक tweet से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : 8">https://lagatar.in/8-year-old-girl-told-pm-you-are-modi-ji-you-do-job-in-lok-sabha-tv/">8

साल की बच्ची ने पीएम से कहा, आप मोदी जी हैं… आप तो लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो

पार्टी में पार्थ के खिलाफ आवाज उठने से ममता बनर्जी प्रेशर में आ गयी हैं

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आज गुरुवार को tweet किया. इसमें घोष ने पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल सहित पार्टी के सभी पदों से तुरंत हटाया जाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार अपनी ही पार्टी में पार्थ के खिलाफ आवाज उठने से ममता बनर्जी प्रेशर में आ गयी हैं. बता दें कि बुधवार को कुणाल घोष ने उम्मीद जताई थी कि उनकी पार्टी जनता की भावनाओं को समझते हुए तुरंत कोई निर्णय लेगी. उन्होंने इस घोटाले को पार्टी(TMC) के लिए अपमान और सभी के लिए शर्म की बात कही थी. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-trapped-for-speaking-the-rashtrapatni-smriti-irani-in-lok-sabha-nirmala-sitharaman-in-rajya-sabha-slammed-congress-saying-sonia-should-apologize-to-tribals-of-country/">राष्ट्रपत्नी

बोलने पर फंसे अधीर रंजन, लोकसभा में स्‍मृति ईरानी, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लताड़ा, कहा, सोनिया देश के आदिवासियों से माफी मांगे

पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए.

कुणाल घोष ने tweet में लिखा-पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. उसे निष्कासित किया जाना चाहिए. अगर इस बयान को गलत माना जाता है, तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है. मैं एक सैनिक के रूप में जारी रहूंगा. इससे पहले पार्थ से जब मीडिया ने इस संबंध में पूछा था, तब उन्होंने नाराज होकर जवाब दिया था कि वे मंत्री पद क्यों छोड़ेंगे? उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था.

बंगाल ने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा :   अधीर चौधरी 

इस मामले में अब कांग्रेस भी ममता सरकार को घेर रही है. .अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट से पैसे बरामद होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने दावा किया कि जिस दिन यानी पहली रेड में पैसा बरामद हुआ था, उन्होंने तभी कहा था कि यह हिमखंड का सिरा है. बेलघरिया में हमारा डर सच साबित हुआ. पश्चिम बंगाल के हालात पर अधीर ने टिप्पणी की. कहा कि  बंगाल ने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. समझ आ गया कि बंगाल भी पीछे नहीं है, बंगाल ने पैसा लूटकर अपनी जगह बनाई है.

बुधवार को  रेड में ED को 29 करोड़ कैश और मिला

Enforcement Directorate के अधिकारियों ने कल बुधवार को बेलघरिया स्थित अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा था. लगभग 18 घंटे (गुरुवार सुबह 4 बजे तक) चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश और मिला है. नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगानी पड़ीं. 5 किलो सोने की बरामदगी हुई. इससे पहले 23 जुलाई को ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था. उस दिन अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और लाखों रुपए की ज्वेलरी मिली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp