update: झारखंड में 24 घंटे में मिले 218 नये मरीज, दो की मौत, 156 हुए स्वस्थ इसे भी पढ़ें - Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-himesh-reshammiya-turned-49-heart-came-on-wifes-friend/">Birthday
Special : 49 के हुए हिमेश रेशमिया, पत्नी की दोस्त पर आया था दिल
मंत्री के निजी सहायक, सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल फोन ले गयी ईडी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के सात से आठ अधिकारी शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पार्थ चटर्जी के आवास नकतला पहुंचे और पूर्वाह्न 11 बजे तक छापेमारी की. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी बाहर तैनात रहे. अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी से घोटाले के बारे में उनसे 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की. ईडी के अधिकारी मंत्री के निजी सहायक के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल फोन भी ले गये. अभी उद्योग औऱ वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी उस समय शिक्षा मंत्री थे, जब कथित घोटाला हुआ था. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-people-are-still-waiting-for-water-the-water-tower-built-at-a-cost-of-35-lakhs-is-useless/">कोडरमा:Rs. 20 crore cash recovered by @dir_ed">https://twitter.com/dir_ed?ref_src=twsrc%5Etfw">@dir_ed
">https://t.co/xLsWQeVzL2">pic.twitter.com/xLsWQeVzL2
from the residence of Arpita Mukherjee; close aide of WB Education Minister Partha Chatterjee in the SSC scam case. Sources claim that piles of cash were found inside WB Govt Education Ministry envelopes with National Emblem printed on them. pic.twitter.com/xLsWQeVzL2
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July">https://twitter.com/SuvenduWB/status/1550512001096372225?ref_src=twsrc%5Etfw">July
22, 2022
लोगों को अब भी पानी का इंतजार, 35 लाख की लागत से बना जलमीनार बेकार
मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत खराब है
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ईडी कभी भी मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता को गिरफ्तार कर सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत खराब है और उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. एक और मंत्री परेश अधिकारी के घर पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी ने मंत्री परेश के परिजनों से बात की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली और नौ अन्य लोगों के घरों पर एक साथ छापे मारे की गई है. इसे भी पढ़ें - UP">https://lagatar.in/up-dumper-tramples-kanwariyas-5-killed-two-in-critical-condition/">UP: डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 5 की मौत, दो की हालत गंभीर
शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं
अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा पड़ने के बाद बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.जिनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नकटला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के उद्घाटन अवसर पर नजर आई थीं. ममता के बगल में पार्थ चटर्जी बैठे हैं. चटर्जी के साथ टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद हैं. सुब्रत बख्शी के बगल में अर्पिता मुखर्जी बैठी थीं. इसे भी पढ़ें - रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-water-tower-built-at-the-cost-of-lakhs-villagers-in-hope-of-water/">रामगढ़:“Guilty by Association” - A legal phenomenon used to describe when an individual is guilty of committing a crime through knowing someone else.
Just saying. Yeh toh bas trailer hai, picture abhi baki hai... pic.twitter.com/4fM9gbLWrq">https://t.co/4fM9gbLWrq">pic.twitter.com/4fM9gbLWrq
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July">https://twitter.com/SuvenduWB/status/1550541233927294976?ref_src=twsrc%5Etfw">July
22, 2022
लाखों की लागत से बना जलमीनार बेकार, पानी की आस में ग्रामीण
टीएमसी ने कहा कि इन पैसों से कोई लेना देना नहीं
वहीं टीएमसी ने बयान जारी कर खुद को इस घोटाले से दूर कर लिया है. टीएमसी ने कहा कि इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है. जांच में जिनके भी नाम सामने आये हैं. जवाब देना उनका काम है. टीएमसी अभी पूरे मामले को करीब से देख रही है. समय आने पर प्रतिक्रिया दी जायेगी. लेकिन बंगाल में बीजेपी इसे लेकर आक्रामक हो गई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-july-2022-rajesh-thakur-strict-on-cross-voting-deepak-prakashs-personal-bill-fine-if-not-vote-hemant-strict-about-forest-areas-emphasis-on-indigenous-education-model-cb/">सुबहकी न्यूज डायरी।। 23 जुलाई ।। क्रॉस वोटिंग पर राजेश ठाकुर सख्त।। दीपक प्रकाश का निजी विधेयक- वोट नहीं तो जुर्माना।। वन क्षेत्रों को लेकर हेमंत सख्त।। स्वदेशी शिक्षा मॉडल पर जोर।। CBSE रिजल्ट: आदित्य शर्मा रांची टॉपर।। हर घर तिरंगा पर कांग्रेस का तंज।। समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment