Search

पश्चिम बंगाल : टीएमसी 212, भाजपा 78 पर आगे, तमिलनाडु में डीएमके की वापसी

Kolkata : पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती के क्रम में अब तक के आये रुझानों में टीएमसी की सरकार भारी बहुमत ते बन रही है. खबर लिखे जाने तक टीएमसी 206 सीटों पर, भाजपा 83 सीटों पर आगे थी. कुछ देर पहले तक भाजपा 100 से अधिक सीटों पर आगे चल रही थी. राजनीतिक हलकों में अब प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा को लेकर किये गये दावे की भी चर्चा हो रही है.

PK की बात सच साबित होगी!


बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी, के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि ममता बनर्जी को वापस सत्ता मिलेगी. साथ ही यह भी कहा था कि इस चुनाव में भाजपा को बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें मिलीं तो वह चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपना पेशा छोड़े देंगे और कुछ दूसरा काम करेंगे.
कहा था कि अगर भाजपा बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें जीती, मैं नौकरी छोड़ दूंगा, मैं आईपीएसी भी छोड़ दूंगा. मैं कुछ और करूंगा लेकिन ये नहीं. प्रशांत किशोर ने कहा था कि मैं यह काम छोड़ दूंगा और आप मुझे आगे किसी और राजनीतिक अभियान के लिए काम करते नहीं देखेंगे.


बंगाल में बीजेपी के शतक पर सबकी नजर

बंगाल विधानसभा चुनाव में सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई उस वक्त बीजेपी 115 से अधिक सीटों पर आगे चल रही थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गयी कि प्रशांत किशोर अब क्या करेंगे. हालांकि अब तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी का आंकड़ा घटकर 100 सीटों से नीचे आ गया है. हालांकि अभी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है और जब तक पूरे नतीजे सामने नहीं आ जाते तब तक चर्चा जारी रहेगी.

तमिलनाडु : रुझानों में द्रमुक को 141 सीटों पर बढ़त

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में द्रमुक ने बढ़त बना ली है और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उसके पीछे है. यहां छह अप्रैल को मतदान हुआ था.  रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना में दोपहर करीब ढाई बजे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी सेलम जिले की एडाप्पडी सीट पर आगे चल रहे थे और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए थे. द्रमुक नीत गठबंधन 141 और अन्नाद्रमुक 92 सीटों पर आगे चल रहे थे. कुल 234 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp