NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय राजनीति के आज के मीर जाफर हैं. उन्हें ब्रिटेन में की गयी टिप्पणी के लिए संसद में माफी मांगनी होगी. राहुल भारत में शहजादा बनने के लिए विदेशों से मदद मांग रहे हैं. यह सब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं.
“Rahul Gandhi is present-day Mir Jafar”, Sambit Patra over Cambridge row
Read @ANI Story | https://t.co/gcYiAz2Ag5#RahulGandhi #Cambridgrow #SambitPatra pic.twitter.com/uaoyshbCfx
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2023
इसे भी पढ़ें : विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले में संसद के गलियारे में किया प्रदर्शन, वी वांट जेपीसी के नारे लगाये
राहुल की संसद में भागीदारी सबसे कम है
आरोप लगाया कि उन्होंने(राहुल) देश का अपमान किया और विदेशी ताकत से देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा. कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा लगातार साजिश की जा रही है. राहुल की संसद में भागीदारी सबसे कम है और वे कहते हैं कि कोई भी उन्हें बोलने की इजाजत नहीं देता है. इस क्रम में पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से कर दी. कहा कि मीर जाफर ने भी वही किया.
इसे भी पढ़ें : केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, लगाई गुहार, दिल्ली का बजट न रोकें
राहुल गांधी केवल जयराम रमेश की मदद से बोलते हैं
जाफर ने ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद लेने के लिए 24 परगना दिया था. अब राहुल भी उसी तरह की राजनीति कर रहे हैं. कहा कि राहुल गांधी केवल जयराम रमेश की मदद से बोलते हैं. पात्रा ने कहा कि डिबेट लोकतंत्र की आत्मा है, लेकिन राहुल गांधी ने 2019 से केवल 6 बार ही इसमें भाग लिया है. वह डिबेट का हिस्सा ही नहीं बनते हैं. राहुल कहते हैं कि दुर्भाग्य से वे सांसद हैं. राहुल गांधी को नहीं पता कि उन्हें क्या कहना है. वे केवल जयराम रमेश की मदद से बोलते हैं.
कैम्ब्रिज में कहा था संसद में माइक बंद कर दिये जाते हैं
याद करें कि इस माह की शुरुआत में राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (लंदन) में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिये जाते हैं. विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है. विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है. भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है.